कॉलेज युवाओ की पहली पसंद बनी Bajaj Pulsar N160, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ Apache को देगी पटखनी

Bajaj ने मार्केट में अपनी दमदार बाइक Pulsar N160 को मार्केट में पेश किया है इस बाइक को कंपनी ने स्पोर्टी लुक के साथ मॉर्केट में उतारा है | यदि बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो बाइक को एक बेस्ट स्ट्रीट फाइटर स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर पेश करते हैं साथ ही इस बाइक में आपको 164.82 cc का इंजन देखने को मिलता है आइये जानते है Bajaj Pulsar N160 के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –लाखों युवाओं के दिल का टुकड़ा है स्पोर्टी लुक वाली Yamaha MT, पॉवरफुल इंजन से पकड़ लेती है एक झटके में रफ़्तार

Bajaj Pulsar N160 कलर ऑप्शन और डिज़ाइन

यदि बात करे Bajaj Pulsar N160 के डिज़ाइन के बारे तो यह बाइक देखने में Bajaj Pulsar N250 के समान ही है | इस बाइक को कंपनी ने बेहद शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में पेश किया है | Bajaj Pulsar N160 में तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमे ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू शामिल है|

Bajaj Pulsar N160 इंजन

यदि बात करे Bajaj Pulsar N160 के इंजन के बारे में तो 164.82cc, फोर-स्ट्रोक, SOHC, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. इसका मोटर 8,750 RPM पर 15.7 bhp की पावर और 6,750 RPM पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. इसमें आपको 5-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. 

Bajaj Pulsar N160 फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं|

ये भी पढ़िए –Ginger Farming: किसान भाई अदरक की खेती कर हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे अदरक की खेती

Bajaj Pulsar N160 कीमत के बारे में

यदि बात करे Bajaj Pulsar N160 की कीमत की तो सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है |

Leave a Comment