Ginger Farming: किसान भाई अदरक की खेती कर हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे अदरक की खेती

Ginger Farming: किसान भाई अदरक की खेती कर हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे अदरक की खेती। आज कल किसान भाई खेतो में अलग अलग फसलों का उत्पादन करते है जिससे की उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होती है आज हम बात करेंगे अदरक की खेती की जिस्व किसान भाई बड़े आसानी से अपने खेतो में ऊगा सकते है। अदरक स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है अदरक। आइये जाने कैसे करे इसकी खेती।

यह भी पढ़े – चुलु भर पेट्रोल सूंघते ही कई किलोमीटर तक दौड़ती है Yamaha MT 15, स्पोर्टी लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत है मात्र इतुसी…

इस तरिके से करे अदरक की खेती 

दोस्तों अदरक की खेती के बारे में यदी बात की जाये तो अदरक की खेती बारिश के पानी के ऊपर आधारित होती है अदरक की खेती के लिए बेहतर जमीन की आवश्यकता होती जिसका PH मान 6-7 तक होना चाहिए। एक हेक्टर में यदि आप अदरक लगाते है तो आपको 2 से 3 क्विंटल तक अदरक के बीज की जरूरत पड़ेगी। फिर इसकी बुवाई के लिए कतार से कतार की दुरी कम से कम 30-40 और अदरक के पौधे की दुरी लगभग 20 से 25 सेंटीमीटर की होनी चाहिए। अदरक की बुवाई के बाद इस अदरक को आप मिटटी तथा गोबर खाद से ढक देना चाहिए। अदरक की फसल को तैयार  कम से कम 8 से 9 महीने तक होती है।

स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है अदरक

स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है अदरक इसमें काफी ज्यादा पोषक तत्व और विटामिन्स पाए जाते है। अदरक का सेवन करने से पाचन में सुधार, दर्द और जलन से राहत मिलती है और अदरक की चाय पिने से सर्दी खासी से भी राहत मिलती है। 

यह भी पढ़े – सीएम यादव ने Ladli Behna Yojana की अगली क़िस्त को लेकर किया बड़ा फैसला, 10 तारीख नहीं इस दिन आयेंगे 1250 रूपये

अदरक की खेती करने में इतना होंगा खर्चा

किसान भाई यदि एक हेक्टर में अदरक की खेती करते है तो उन्हें 6 से 7 लाख रूपये की लागत लग सकती है और वही इससे होने वाली कमाई की बात करे तो एक हेक्टर में इसकी उपज लगभग 150 से 200 क्विंटल तक हो सकती है मार्केट में एक किलो अदरक की कीमत लगभग 80 रूपये किलो तक देखने को मिलती है जिससे किसान भाई लाखो रूपये तक कमाई कर सकते है।

Leave a Comment