छटाक भर के खर्चे में करे हल्दी की खेती और कमाए झोला भर पैसे, आइये जाने कैसे करे हल्दी की खेती

छटाक भर के खर्चे में करे हल्दी की खेती और कमाए झोला भर पैसे, आइये जाने कैसे करे हल्दी की खेती। आज कल किसान भाई खेतो में अनेक फसलो का उत्पादन करते है। दोस्तों आज हम बात करेंगे काली हल्दी की खेती के बारे में जो की किसान भाई बड़े आसानी से कर सकते है। हल्दी हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होते है। आइये जाने कैसे करे हल्दी की खेती।

यह भी पढ़े – ग्रीष्मकालीन मुंग की खेती कर किसान भाई हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे इसकी खेती

ऐसे करे हल्दी की खेती

बात करे काली हल्दी की खेती के बारे में तो दोस्तों इसकी खेती प्राय जून जुलाई में जाती है। आपको इसकी खेती के लिए खेती के लिए दोमट मिटटी उपयुक्त होनी चाहिए। काली हल्दी की खेती के लिए जल निकासी वाली भूमि का चुनाव करना चाहिए। दोस्तों यदि आप इसकी खेती एक हेक्टर में करते हो तो आपको लगभग 2 क्विंटल तक बीज की आवश्यकता पड़ सकती है। किसान भाई एक बात जरूर ध्यान में रखे की हल्दी की खेती ज्यादा बारिश वाली जगह पे न करे। काली हल्दी के प्रकंद को गमले में 2-3 इंच की गहराई पर लगाएं। प्रत्येक के बीच कम से कम 6 इंच का गैप होना चाहिए. 8 से 10 महीने में ये फसल तैयार हो जाति है। 

सेहत के लिए लाभदायक होती है काली हल्दी

दोस्तों आपको बता दे की काली हल्दी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे कई प्रकार के पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते है। इससे आयुर्वेदिक दवाइयाँ भी बनाई जाती है। सर्दी खासी भुखार जैसे कई बीमारियों के लिये रामबाण साबित होती है। इसका उपयोग अस्थमा, एंटीऑक्सीडेंट, निमोनिया, एंटीफंगल, एंटीकंवलसेंट, एनाल्जेसिक, जीवाणुरोधी और अल्सर जैसी बीमारियों के लिए किया जाता है। 

यह भी पढ़े – Yamaha की मेहरारू RX 100 अपने नए झक्कास लुक से गलियों में मचाएगी शोर, लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत होंगी मात्र इतनी

काली हल्दी की खेती से होंगे तगड़ा मुनाफा

किसान भाइयो को काली हल्दी से होंगी तगड़ी कमाईमार्केट में काली हल्दी के दाम 1 हजार रूपये से 4 हजार रूपये तक देखने को मिलते है। ये हल्दी स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। किसान भाईयो को एक एकड़ में हल्दी का उत्पादन 70 क्विंटल तक हो सकती है। आप इससे 40 – 50 लाख रूपये तक कमा सकते है। 

Leave a Comment