ग्रीष्मकालीन मुंग की खेती कर किसान भाई हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे इसकी खेती

ग्रीष्मकालीन मुंग की खेती कर किसान भाई हो जायेगे मालामाल, इस आसान तरिके से करे इसकी खेती। हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहाँ किसान भाई अपने खेतो में अलग अलग प्रकार की फसलो का उत्पादन करते है। और अच्छी कमाई करते है। दोस्तों आज हम आपको बातएंगे मुंग की खेती के बारे में जिससे किसानो को काफी ज्यादा मुनफा होता है। मुंग की खेती गेंहू की कटाई के बाद बड़े आसानी से कर सकते है आइये देखे इसके उन्नत किस्मे

मुंग की खेती कैसे करे

ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के लिए, रबी फसलों की कटाई के तुरंत बाद खेत की जुताई करनी चाहिए. इसके बाद, 4-5 दिन छोड़कर पलेवा करना चाहिए. पलेवा के बाद, 2-3 जुताईयां देशी हल या कल्टीवेटर से करनी चाहिए. इसके बाद, पाटा लगाकर खेत को समतल और भुरभुरा बना लेना चाहिए. इससे खेत में नमी बनी रहती है और बीजों से अच्छा अंकुरण मिलता है। फिर इस जुताई किए गए मुंगी की बुवाई कर देना चाहिए। मुंग की फसल की अच्छी पैदावार के लिए इसकी 3 से 4 बार सिचाई करना चाहिए पहली सिचाई इसकी बुवाई के समय के 20 दिन बाद करना चाइये।

यह भी पढ़े – Creta का भांडा फोड़ देंगी Renault की स्टाइलिश लुक वाली कार, कम कीमत में मिलेंगे धासु इंजन के साथ अमेज़िंग फीचर्स

मुंग की खेती करने का समय

ग्रीष्मकालीन मुंग को 15 मार्च,  तक बोया जाना चाहिए। बुआई प्रक्रिया में देरी होने पर फूलों के चरण के दौरान बढ़ते तापमान के साथ मेल खाती है। इस संयोजन से फलियाँ बनना कम हो सकता है, या यहाँ तक कि फलियाँ पूरी तरह से गायब हो सकती हैं, जिससे अंततः समग्र उपज प्रभावित हो सकती है। मुंग की फसल को पूरी तरह तैयार होने में लगभग 65 से 70 दिन लगते है।

मुंग की उन्नत किस्मे

मुंग की उन्नत किस्मो की बात की जाये तो देखे इसकी किस्मे-आरएमजी-268, एसएमएल-668, पूसा वैसाखी, जवाहर 45, के-851, पूसा 105, पीडीएम-44, एमएल-131, जवाहर मूंग 721, पीएस-16, एचयूएम-1, टार्म 1, जैसी किस्मे इसमें शामिल हैं।

यह भी पढ़े – KTM को खर्चा पानी देने नए कंटाप लुक में आई Yamaha R15, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी है लाजवाब

मुंग की खेती से कमाई

मुंग की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो बाजारों में मूंग का भाव अक्सर 80 से 120 रुपए Kg तक का होता है. यदि 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिलती है तो आपको 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति हेक्टर का सीधा मुनाफा होगा.

Leave a Comment