27 kmpl का धासु माइलेज देती है Hyundai की लाजवाब SUV, शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएगी भौकाल

Hyundai Exter मार्केट में काफी पसंद की जाने वाली suv में से एक है साथ ही यह कार देश की सबसे किफायती सनरूफ suv है यदि बात की इसके फीचर्स की तो पैनोरमिक सनरूफ,डैशबॉक्स कैमरा,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है और माइलेज की बात करे तो 27 kmpl का दमदार माइलेज मिलता है आइये जानते है Hyundai Exter के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –Poultry Farming: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही है बम्फर सब्सिडी, जानिए कैसे करे आवेदन

Hyundai Exter माइलेज में भी है बेहद शानदार

यदि बात करे Hyundai Exter के माइलेज की तो कंपनी के अनुसार cng वैरियंट में 27.1 kmpl का माइलेज देती है और पेट्रोल वैरियंट में 19 kmpl का माइलेज इस suv में देखने को मिलता है |

Hyundai Exter फीचर्स में भी है लाजवाब

Hyundai Exter के फीचर्स की बात करे तो

  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
  • छह एयरबैग
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल टॉप वेरिएंट में)
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • डैशबॉक्स कैमरा जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते है |

Hyundai Exter इंजन में भी है पावरफुल

यदि बात करे Hyundai Exter के इंजन की बात करे तो इस कार के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1197 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

Hyundai Exter वैरियंट और कलर ऑप्शन

Hyundai Exter पॉच वैरियंट के साथ मार्केट में आती है जो ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। और कलर ऑप्शन की बात करे तो रेंजर खाकी (नया), कॉस्मिक ब्लू (नया) साथ में ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट,स्टारी नाइट,फीरी रेड,एटलस व्हाइट,टाइटन ग्रे,ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू मिलते है |

ये भी पढ़िए –Aadhar Card Free Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेट बढ़ी, जानिए पूरी जानकारी

जानिए Hyundai Exter की कीमत के बारे में

यदि बात करे Hyundai Exter की कीमत की तो यह कार ₹ 5.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे इस सेगमेंट में सबसे किफायती SUVs में से एक बनाती है। टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब है।

Leave a Comment