चमचमाते डिज़ाइन में आ गया है Vivo Y200e 5G, दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ Redmi Note 13 को देगा पटखनी

Vivo ने अपना लाजवाब स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को मार्केट में लांच कर दिया है Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है साथ इस स्मार्टफोन में आपको दमदार कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलेगी सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।आइये जानते है Vivo Y200e 5G के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –MP Weather : मौसम विभाग का अलर्ट प्रदेश के जिलों में होंगी बारिश, तापमान में देखने मिलेंगी गिरावट !

Vivo Y200e 5G का डिस्प्ले और बैटरी

यदि बात करे Vivo Y200e 5G के डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है साथ ही इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।Vivo Y200e 8 जीबी तक LPDDR4x रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 से लैस है। साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है एवं 44 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है|

Vivo Y200e 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो f/2.8 Aperture के साथ आता है. इसमें 2MP बोकेह सेंसर है, जो f/2.4 Aperture. इसमें एक Flicker सेंसर भी दिया है. Vivo का यह फोन 16MP का सेल्फी कैमरे के साथ आता है|

जानिए Vivo Y200e 5G कलर ऑप्शन के बारे में

यह स्मार्टफोन फोन सैफरॉन डिलाइट और ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़िए –आसमान में उड़कर पापा की परियो की खचा खच फोटू खीचेगा Vivo का धासु स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी पावर के साथ कीमत भी होंगी मात्र इतुसी

Vivo Y200e 5G की कीमत के बारे में

यदि बात करे Vivo Y200e 5G की कीमत के बारे में तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वैरियंट के साथ मार्केट में पेश किया है जिसमें 6GB + 128GB वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये तो वहीं 8GB + 128GB मॉडल का प्राइस 20,999 रुपये है।

Leave a Comment