Pulsar का सूपड़ा साफ कर देगा TVS Raider का रापचिक लुक, स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ बनी युवा दिलो की धड़कन

TVS ने मार्केट में अपनी दमदार स्पोर्टी बाइक Raider 125 को पेश किया है इस बाइक को युवाओ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस बाइक में आपको कम कीमत में दमदार माइलेज देखने को मिलता है साथ ही एक से बढ़ के एक फीचर्स भी इस बाइक में दिए गए है TVS Raider में कंपनी ने 124.8 CC का इंजन दिया गया है आइये जानते है TVS Raider के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –Tata Punch को हलाल करने आ रही है नए लुक में Maruti EVX, 500km की दमदार रेंज से मार्केट में करेंगी राज

TVS Raider के इंजन के बारे में

TVS Raider के इंजन की बात करे तो इस बाइक में कंपनी ने 124.8 cc का एयर एंड ऑइल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन दिया गया है जो 11.3 ps की पावर और 11.2 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है।

TVS Raider माइलेज में भी है दमदार

TVS Raider में 67 kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है साथ ही इस बाइक में आपको काफी मस्कुलर लुक फ्यूल टैंक दिया गया है जिसकी केपेसिटी 10 लीटर है|

TVS Raider फीचर्स

TVS Raider में फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में अपडेटेड फीचर्स देखनेको मिलते है। TVS Raider 125 बाइक में 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, वॉइस असिस्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो, इंजन किल स्विच, एम्बिएंट सेंसर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Pulsar का सूपड़ा साफ कर देगा TVS Raider का रापचिक लुक, स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ बनी युवा दिलो की धड़कन

जानिए TVS Raider की कीमत के बारे में

यदि बात करे TVS Raider की कीमत ये बाइक करीब 93,719 रुपये से शुरू होती है और 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

ये भी पढ़िए –New Mehandi design :भाभियाँ शादियों में मेहँदी की नई डिजाइन लगा के दिखेगी और भी सूंदर, देखे नए लेटेस्ट मेहँदी की डिजाइन

TVS Raider वैरियंट और कलर

यदि बात करे TVS Raider के वैरियंट और कलर की तो ये बाइक 4 वेरीएंट और 11 रंगों में उपलब्ध है।

Leave a Comment