टोयोटा की हवा टाइट करने आ रही है Nishan की नई कार ,दमदार इंजन और कीमत के साथ जानिए लाजवाब लुक के बारे में

टोयोटा की हवा टाइट करने आ रही है Nishan की नई कार ,दमदार इंजन और कीमत के साथ जानिए लाजवाब लुक के बारे में। निशान अपनी नई स्पोटी और स्टाइलिश डिजाइन वाली कार को जल्द लॉन्च करने वाले है ,रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को इसी साल के अगस्त माह में पेश कर सकते है। आपको बता दे कि ये कार एक एसयुवी है। इस कार के आयाम ,बूट स्पेस ,इंजन ,माइलेज ,इंटीरियर फीचर्स और एक्सटीरियर लुक के बारे में आइये जानते है ,

Nishan Juke का दमदार इंजन

निशान की इस नई कार में आपको तीन प्रकार के दमदार इंजन के ऑप्शन मिल सकते है ,जो पेट्रोल ,डीजल और हाईब्रीड के इंजन है। पहला पेट्रोल इंजन में 1-लीटर टर्बोचार्ज होगा जो 115 बीपीएच का पॉवर और 148 एनएम का ट्रार्क जनरेट कर सकता है। दूसरा डीजल इंजन 1.5 लीटर टर्बोचार्ज इंजन होगा ,जो 110 बीएचपी का पॉवर और 260 एनएम का ट्रार्क जनरेट होता है। तीसरा हाईब्रीड इंजन 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन होगा ,जो 94 बीचपी की पॉवर और 49 बीएचपी का ट्रार्क जनरेट होता है। और इस इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़िए –महिंद्रा की बोलती बंद कर देंगी Hundai की नई इलेक्ट्रिक कार ,जबरदस्त फीचर्स और धाकड़ बैटरी के साथ जानिए कीमत

Nishan Juke में माइलेज कितना है

Nishan Juke की कार के माइलेज के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको तीनो इंजन में अलग-अलग प्रकार का माइलेज मिलने वाला है। जिसमे पेट्रोल इंजन में लगभग 17 किलोमीटर प्रति लीटर ,डीजल इंजन में 21 किलोमीटर प्रति लीटर का और हाईब्रीड इंजन में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता सकता है।

Nishan Juke के धाकड़ फीचर्स

इसमें आपको लेदर सीटे ,लेदर स्टेरियरिंग व्हील ,लेदर गियर नॉब , डुअल जोन क्लिमेंट कंट्रोल ,पुश-बटन स्टार्ट /स्टॉप ,कीलेस एंटी ,इलेक्ट्रिक सनरूफ ,एम्बिएंट लाइटिंग ,पैनोरमिक ग्लास रूफ ,8-इंच टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम ,ब्लूटूथ ,यूएसबी ,डिजिटल ,टैकोमीटर ,फ्यूल गेज ,ट्रिप कंप्यूटर ,एप्पल कारप्ले ,ऑक्स और नेविगेशन जैसे डिजिटल फीचर्स मिल सकते है। इसके साथ ही मल्टीपल एयरबैग ,एबीएस विद ईबीडी ,ब्रेक असिस्ट ,हिल स्टार्ट असिस्ट ,हिल डिसेंट कंट्रोल , पार्किंग सेंसर और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते है।

Nishan Juke का लाजवाब लुक

Nishan Juke की नई कार का लुक बहुत ही आकर्षक और स्पोटी हो सकता है ,इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स ,एलईडी टेल लाइट्स ,एलईडी फ्रॉग लाइट्स , वि शेप्ड ग्रिल ,ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स ,रूफ रेल्स ,पीछे की स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना जैसे एलिमेंट्स देखने को मिल सकते है। साथ ही इस कार के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको ब्लैक ,वाइट ,ग्रे ,नीला ,लाल और ऑरेंज जैसे कलर मिल सकते है। इसमें 4,210 मिमी ,चौड़ाई 1,800 मिमी ,ऊंचाई 1,595 मिमी और व्हीलबेस 2 ,636 मिमी का डाइमेंशन हो सकता है ,और साथ ही इस कार में 354 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़िए –मारुती को दिन में तारे दिखा देंगी Tata Nexon की नई कार ,धासु फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत

Nishan Juke की कीमत जानिए

इस नई कार की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये से शुरू हो सकती है। और मार्केट में पेश होते ही इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा ,टोयोटा हायराइडर ,मारुती सुजुकी ग्रेंड विटारा और स्कोडा कुशाक से हो सकती है।

Leave a Comment