OnePlus की पुंगी बजा देगा Realme का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी के सामने DSLR भी पड़ जाएगा फीका

Realme ने अपना तगड़ा स्मार्टफोन Realme 12X को मार्केट में लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP का दमदार कैमरा और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी पावर देखने को मिलती है आइये जानते है Realme 12X के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –कुंवारे लड़को की पहली पसंद बनी Bajaj Pulsar P150, शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर्स भी देख हो जाओगे दीवाने

Realme 12X कैमरा क्वालिटी में भी बेहद लाजवाब

यदि बात करे Realme 12X की कैमरा क्वालिटी की तो इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 8 MP का और प्राइमरी कैमरा 50 MP का दिया गया है Realme 12X भी IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव होता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

Realme 12X का डिस्प्ले और प्रोसेसर

Realme 12X में 6.67 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। और प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 12GB+12GB वर्चुअल रैम सेटअप है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

Realme 12X बैटरी और कलर ऑप्शन के बारे में

यदि बात की जाये Realme 12X में आपको 5000 mAh की धासु बैटरी देखने को मिलती हो जो  कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।और कलर ऑप्शन की बात करे तो यह स्मार्टफ़ोन दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आता है जो ब्लूबर्ड और ब्लैक जेड है |

Realme 12X की कीमत के बारे में

यदि बात करे Realme 12X की कीमत के बारे में तो

  • Realme 12X के 12GB+256GB वेरिएंट को 1499 युआन यानी लगभग 17296 रुपये में लाया गया है।
  • Realme 12X के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1799 युआन यानी लगभग 20758 रुपये है।

Leave a Comment