Punch पर काल बनकर टूटेंगी Toyota की स्मार्ट लुक वाली कार,धाकड़ इंजन और शानदार फीचर्स मिलेंगे

Punch पर काल बनकर टूटेंगी Toyota की स्मार्ट लुक वाली कार,धाकड़ इंजन और शानदार फीचर्स मिलेंगे। टोयोटा की कम्पनी देश की जानीमानी कम्पनियो में से एक है। जिसने एक से बढ़कर एक कारो को मार्केट में पेश किया है ,एक बार फिर टोयोटा की कम्पनी ने अपना नया मॉडल Toyota Fortuner को तैयार किया है। आइये जानते है इस कार के बारे में ,

Toyota Fortuner का धाकड़ इंजन

अगर बात करे तो टोयोटा की नई कार में आपको दो इंजन का ऑप्शन मिल सकता हैं। जिसमे पहला 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.8 लीटर डीजल इंजन है। साथ ही इसके दोनों इंजन में ऑटोमेटिक और मेनुअल ट्रांसमिशन भी जोड़े जा सकते है ,और इसमें 20 से 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिल सकता है।

ये भी पढ़िए –Maruti के इज्जत का फालूदा कर देंगी Kiaa की नई धाकड़ लुक वाली कार, ब्रांडेट फीचर्स के साथ देखे कीमत

Toyota Fortuner के दमदार फीचर्स

टोयोटा की नई कार के शानदार फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto इंटीग्रेशन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, पुडल लैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। टॉप मॉडल में JBL का 11-स्पीकर साउंड सिस्टम और ब्लैक और चमोइस लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई डिजिटल फीचर्स मिल सकते है।

Toyota Fortuner का स्मार्ट लुक

अगर इस कार के डिजाइन के बारे में बात करे तो इसमें स्लीकर ग्रिल, LED हेडलैंप यूनिट्स के साथ इंटीग्रेटेड DRLs, रीवाइज्ड स्टाइलिंग ऑन द बम्पर, LED टेललाइट सिग्नेचर और 18-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। साथ ही टोयोटा की नई कार में आपको 9-कलर के ऑप्शन मिल सकते है ,जिसमे स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज़, ग्रे मेटालिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटालिक और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन विथ ब्लैक रूफ दिए गए है। जो बहुत शानदार कलर है।

ये भी पढ़िए –Jhumka Designs 2024 :शादियों के सीजन में भाभियाँ ये लेटेस्ट झुमका डिजाइन पहन गिराएगी हर किसी के दिलो पे बिजलियाँ, देखे नई डिजाइन

Toyota Fortuner की कीमत

टोयोटा की नई कार की कीमत के बारे में जानकारी दे तो इसकी कीमत लगभग 10.25 लाख रूपये से 15 लाख रूपये तक मिल सकती है।

Leave a Comment