PM Kisan Yojana 2024 : सरकार ने ट्रांसफर की 2000 रूपये की राशि, ऐसे फटाफट चेक करे आपके खाते में 2000 रूपये आये या नहीं

PM Kisan Yojana 2024 : ऐसे फटाफट चेक करे आपके खाते में 2000 रूपये आये या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान भाई के खाते में कल किसान सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त के पैसे खाते में ट्रांसफर कर दिए है। इस क़िस्त का किसान भाई काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आप घर बैठे देख सकते है की आपके खाते में पैसे आये या नहीं।

यह भी पढ़िए – TVS जल्द भारत में लांच कर सकती है लाजवाब बाइक HLX 150F, शानदार फीचर्स के साथ Pulsar की करेगी खटिया खड़ी

एक साल में सरकार देती है 6000 रूपये

किसान सम्मन निधि के तहत किसान भाई को एक साल में 6000 रूपये दिये जाते है। यह पैसे सरकार किसान भाई को किस्तों के रूप में देती है। एक साल में तीन क़िस्त 2000 रूपये तीन तीन माह के अंतराल में डाली जाती है। सरकार की इस योजना का लाभ करोड़ो लोगों को मिल रहा है। अब तक सरकार ने 16 क़िस्त किसान भाई के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।

यह भी पढ़िए – आसमान में उड़कर पापा की परियो की खचा खच फोटू खीचेगा Vivo का धासु स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी पावर के साथ कीमत भी होंगी मात्र इतुसी

किसान भाई को KYC करना है जरूरी

अगर इस योजना का लाभ किसान भाई को निरंतर लेना है तो किसान भाई को समग्र ID में भूमि की KYC करना जरुरी होंगा। अगर कोई KYC नहीं करता है तो वह इस योजना से वंचित रह सकता है। तो आप भी अपने नजदीकी ऑनलाइन किस्को पर जाकर भूमि की KYC कर ले।

ऐसे चेक करे आपके खाते में पैसे आये या नहीं

पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।

यहां होमपेज पर ‘Know Your Status’पर क्लिक करें।

अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।

अब स्क्रीन पर कैप्चर कोड आएगा, इसे दर्ज करें।

सभी जानकारी भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।

अब आपको स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस दिखाई देगा।

Leave a Comment