OLA को टक्कर देने आ गई है Hero की शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मार्केट में है काफी पॉपुलर

OLA को टक्कर देने आ गई है Hero की शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मार्केट में है काफी पॉपुलर। इन दिनों मार्केट में काफी इलेक्ट्रिक साइकिल देखने मिल रही है। Hero ने भी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro को पेश किया है। इस साइकिल में दमदार रेंज देखने मिलती है। यह स्कूटर से काफी बेहतर है। इससे प्रदूषण भी नहीं होता है। यह आपके सेहत के लिए भी काफी शानदार है। तो आईये चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में

यह भी पढ़िए – Pulsar की धज्जिया उड़ा देंगी Hero की शानदार स्पोर्ट बाइक, तगड़े इंजन और दनादन फीचर्स के साथ देखे कीमत

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक साईकिल पर दे रही है सब्सिडी

दिल्ली सरकार भी इलेक्ट्रिक साईकिल खरीदने पर सब्सिडी दे रही है। सब्सिडी के साथ ही सरकार ने टेक्स में भी छूट देने की बात कहि है। जिससे आपको यह इलेक्ट्रिक साईकिल कम कीमत में मिल जायेंगी। दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य है जिसमें इलेक्ट्रिक साईकिल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

Hero Lectro की रेंज

Hero Lectro में 70km की शानदार रेंज इस इलेक्ट्रिक साईकिल की देखने मिलती है। इस साईकिल में 4 राइडिंग मोड हैं- पेडेलेक, थ्रॉटल, क्रूज़ और पेडल। आप थ्रॉटल के साथ 25 किमी/घंटा या क्रूज़ के साथ 6 किमी/घंटा की गति से 100% इलेक्ट्रिक गाड़ी चला सकते हैं। इसके साथ ही आप इस साइकिल को पैडल से भी चला सकते है।

यह भी पढ़िए – गरीबों के बजट में Redmi ने पेश किया शानदार स्मार्टफोन, चकाचक कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़ी बैटरी

Hero Lectro के फीचर्स भी है शानदार

Hero Lectro में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस साईकिल में LED डिस्प्ले, कुशन वाली सीट, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक और रिफ्लेक्टर के साथ एंटी-स्किड पैडल शामिल हैं.

Leave a Comment