नौजवान छोरो की पहली पसंद बनी TVS Apache RTR 200 4V, दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ R15 के लिए बनेगी आफत

TVS Apache RTR 200 4V मार्केट में दमदार स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है | यह बाइक 197.75 cc इंजन के साथ मार्केट में आती है यदि बात करे इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की तो 40 kmpl का है पर असली माइलेज का पता राइडिंग कंडीशन और ट्रैफिक पर निर्भर करता है आइये जानते है TVS Apache RTR 200 4V के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –गर्मी में बाइक की जगह खरीद लो 33 kmpl का माइलेज देने वाली Maruti की ये दमदार कार, कार देख पड़ोसियों को भी होगी जलन

जानिए TVS Apache RTR 200 4V के फीचर्स

यदि बात करे TVS Apache RTR 200 4V के फीचर्स के बारे में तो ये बाइक तीन मोड्स में आती है जो स्पोर्ट, अर्बन और रेन साथ ही इस बाइक में अन्य फीचर्स की बात करे तो एलईडी हेडलाइट्स,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है | और ब्रैकिंग सिस्टम के बारे में बात करे तो फ्रंट डिस्क और रियर डिस्क ब्रेक आते है |

TVS Apache RTR 200 4V का इंजन

यदि बात करे TVS Apache RTR 200 4V के इंजन के बारे में तो

  • इंजन: 197.75cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड
  • पावर: 20.82 PS @ 9000 RPM
  • टॉर्क: 17.25 Nm @ 7250 RPM
  • ट्रांसमिशन: 5-स्पीड गियरबॉक्स

TVS Apache RTR 200 4V माइलेज के बारे में

यदि बात करे TVS Apache RTR 200 4V के माइलेज के बारे में तो 40 kmpl का है पर असली माइलेज का पता राइडिंग कंडीशन और ट्रैफिक पर निर्भर करता है|

ये भी पढ़िए –Tata Sumo अपने नए दबंगी लुक से मार्केट में मचाएगी तांडव झन्नाटेदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत

TVS Apache RTR 200 4V की कीमत के बारे में

TVS Apache RTR 200 4V की कीमत की बात की जाये तो यह बाइक के वैरियंट पर डिपेंड करती है |

  • सिंगल चैनल एबीएस: ₹ 1,33,840
  • डुअल चैनल एबीएस: ₹ 1,38,890

Leave a Comment