मिर्च की खेती कर किसान भाई कर सकते है अंधी कमाई, बन जायेंगे गांव के पटेल

मिर्च की खेती कर किसान भाई कर सकते है अंधी कमाई, बन जायेंगे गांव के पटेल। भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पर सभी तरह की खेती की जाती है। किसान भाई मिर्च की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते है। इस खेती में खर्चा भी बहुत कम होता है। बरसात के दिनों में मिर्च की खेती की जाती है। इसकी साल भर भी मार्केट में डिमांड रहती है। आपको भी अगर मिर्च की खेती करना है तो आपको अच्छे बीज का चुनाव करना होंगा तो आईये जानते है इसकी खेती के बारे में

यह भी पढ़िए – Splendor की पूरी दुनिया हिला देंगा TVS Sport का कर्रा लुक, कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ मिलता है 70Kmpl का धासु माइलेज

जून में करे मिर्ची की लागवन

किसान भाई अगर मिर्ची की खेती करना चाहते है तो जून में इसका रोप तैयार कर जून में ही इसकी लगवन कर देना चाहिए। अगर आप जून में लागवन कर देते है तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। आपको इसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करना पड़ेगा और इसकी समय समय पर निंदाई गुड़ाई अवश्य करना होगा।

मार्केट में होती है मिर्ची की तगड़ी डिमांड

मिर्ची की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है। इसका प्रयोग मसालों के रूप में भी किया जाता है। जिससे इसकी मार्केट में काफी डिमांड है। इसको भारत के बाहर भी निर्यात किया जाता है। भारत के कई राज्य में मिर्च की खेती की जाती है। कई राज्य सरकार तो मिर्च की खेती करने पर सब्सिडी भी दे रही है।

यह भी पढ़िए – Honda Elevate की बत्ती गुल कर देंगी MG Astor की नई कार ,जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत

1 हेक्टर में होंगी लगभग 2 लाख की कमाई

अगर आपकी मिर्च की अच्छी तरह से फसल तैयार हो जाती है तो आप हरी और लाल दोनों ही तरह की मिर्च को मार्केट में बेच सकते है। हरी मिर्च की कीमत मार्केट में हमेशा 60 रूपये किलो के आस पास देखने मिलती है और वही लाल मिर्च की कीमत 100 रूपये किलो के आस पास होती है। आप इससे लगभग 1 हेक्टर में 2 लाख की कमाई कर सकते है।

Leave a Comment