मार्केट में धूम मचा रही है Bajaj Pulsar P150, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ जानिए कीमत

ऑटोसेक्टर में Bajaj की बाइक को काफी पसंद किया जाता है Bajaj ने अभी कुछ महीने पहले ही अपनी शानदार लुक वाली बाइक Bajaj Pulsar P150 को लांच किया है इस बाइक में आपको बेहद शानदार इंजन के साथ बेहद पावरफुल इंजन देखने को मिलता है, Bajaj Pulsar P150 में आपको 150cc का इंजन देखने को मिलता है पर इस बाइक की कीमत में आपको थोड़ा इजाफा देखने को मिलेगा आइये जानते है Bajaj Pulsar P150 के बारे में

ये भी पढ़िए –रतन टाटा की दिलरुबा Tata Nano जल्द नए अवतार में करेंगी एंट्री, दमदार रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Bajaj Pulsar P150 के फीचर्स

यदि हम बात करे Bajaj Pulsar P150 के फीचर्स की तो इस बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिलती है साथ इस बाइक में बहुत से फीचर्स Pulsar N160 के जैसे देखने को मिलते है ,Bajaj Pulsar P150 में कंपनी ने एक USB चार्जिंग सॉकेट दिया गया है साथ ही दो ट्रिप मीटर्स, एक क्लॉक, डिस्टैंस टू एम्प्टी और गियर पोजीशन इंडिगेटर दिया गया है

Bajaj Pulsar P150 के लुक और डिज़ाइन

Bajaj Pulsar P150 के लुक की बात करे तो बेहद स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में कंपनी ने उतारा है इस बाइक में नया इंजन, नया डिज़ाइन के साथ साथ नए फीचर्स देखने को मिलते है इस बाइक का डिज़ाइन पूरी तरह Bajaj N250 से प्रेरित है Bajaj Pulsar P150 बाइक आपको हल्की देखने को मिलती है |साथ ही इस मॉडल में ज्यादा रिफाइंड और ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है | Bajaj Pulsar P150 में आक्रमक फ्यूल टैंक, शार्प बॉडी पैनल दिया गया है |

Bajaj Pulsar P150 माइलेज में भी है दमदार

यदि हम बात करे Bajaj P150 के माइलेज की तो 50 kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता है

Bajaj Pulsar P150 का इंजन

Bajaj Pulsar P150 में 150cc का इंजन देखने को मिलता है कंपनी ने इस बाइक में नया सिलेंडर, 2 वाल्व, इंजन दिया गया है जो की 8500 rpm पर 14.3 bhp की पावर और 6000 rpm पर 13.5 का टॉर्क जनरेट करती है, कंपनी के अनुसार इस बाइक को 0 से 60 kmpl की रफ़्तार पकड़ने में मात्रा 5.2 सेकण्ड्स का टाइम लगता है |

ये भी पढ़िए –Raider से डटकर मुकाबला करने आ गयी है नए लुक में Honda Shine SP, दमदार इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स

Bajaj Pulsar P150 की कीमत

यदि Bajaj Pulsar P150 की कीमत की बात करे तो ₹1.16 lakhs – ₹1.21 lakhs तक देखने को मिलती हैं|

Leave a Comment