किसान भाई इस साल करे इस बासमती धान की बुवाई, कम पानी में भी मिलेंगा तगड़ा उत्पादन

किसान भाई इस साल करे इस बासमती धान की बुवाई, मिलेंगा तगड़ा उत्पादन। किसान भाई अब खरीब की बुवाई की तैयारी में लगे हुए है। वे लोग ऐसे बीज का चुनाव करते है जिसका उत्पादन सबसे ज्यादा हो। किसान भाई को ऐसे ही बीज का उत्पादन करना चाहिए जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। हम आज आपको बासमती चावल की खास किस्म के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है इन खास किस्म के बारे में

यह भी पढ़िए – Kiaa की पुंगी बजा देंगी Nissan Magnite की नई SUV कार, जानिए स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त इंजन के बारे में

पूसा बासमती 1847 किस्म

पूसा बासमती 1847 किस्म बहुत ही अच्छी किस्म है। इसका उत्पादन भी काफी शानदार है। इस किस्म की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी शानदार है। यह किस्म लगभग 125 दिन में तैयार हो जाती है। यह किस्म 22 क्विंटल के आस पास प्रति एकड़ उत्पादन देती है।

पूसा बासमती 1885 किस्म

पूसा बासमती 1885 किस्म भी किसान भाई को काफी अच्छा रिजल्ट दे सकती है। इस किस्म की भी रोग प्रतिरोध क्षमता काफी अच्छी है। इस किस्म के चावल अच्छे उत्पादन के साथ टेस्ट में भी बहुत ही शानदार है। यह फसल लगभग 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है। यह एक एकड़ में 18 क्विंटल का उत्पादन देती है।

यह भी पढ़िए – TVS Ronin अपने लाजवाब फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाएगी तहलका, दनदनाते फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देखे कीमत

पूसा बासमती 1886 किस्म

धान की पूसा बासमती 1886 किस्म भी आपको तगड़ा उत्पादन देती है। यह किस्म भी रोगों से लड़ने की क्षमता रखती है। यह किस्म 145 दिन में तैयार हो जाती है और प्रति एकड़ में लगभग 17 क्विंटल का उत्पादन देती है।

Leave a Comment