कल मनाई जायेंगी Akshaya Tritiya यह है महूर्त, 100 साल बाद होंगा गजकेसरी और राजयोग का संयोग

कल मनाई जायेंगी Akshaya Tritiya यह है खरीदी का शुभ महूर्त, 100 साल बाद होंगा गजकेसरी और राजयोग का संयोग। आपको बता दे की इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जायेंगी। अक्षय तृतीया पर हिन्दू धर्म के लोग अकसर खरीददारी करते है। अक्षय तृतीया खरीददारी के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। लोग इस दिन जमीन, जेवरात और भी कई तरह ही वस्तुओं की खरीददारी अवश्य करते है। यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। आज हम आपको अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त बताने वाले है। तो चलिए देखते है

यह भी पढ़िए – Tata को बर्खास्त कर देगी Mahindra की ब्रांडेड XUV, लक्ज़री फीचर्स के साथ जोरदार इंजन, देखे कीमत

100 साल बाद होंगा गजकेसरी और राजयोग का संयोग

आपको बता दे की 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी और राजयोग का संयोग होंगा। वैदिक ज्योतिष में गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है। यह योग तब बनता है जब गुरु और चंद्रमा की युति होती है।

कल खुलेंगे चारों धाम के कपाट

अक्षय तृतीया के दिन याने कल ही चारों धाम के कपाट भी खुल जायेंगे। इसके साथ ही आपको बता दे की भगवान परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था।

यह भी पढ़िए – Goat Farming 2024: बकरियों के इन नस्लों का पालन कर पशुपालक हो जायेगे मालामाल, जाने कैसे करे बकरी पालन

अक्षय तृतीया का मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत इस बार 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा।

Leave a Comment