जल्द आ रही है Kia की दमदार इलेक्ट्रिक SUV, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार रेंज

Kia मार्केट में जल्द अपनी दमदार इलेक्ट्रिक suv लांच कर सकती है कंपनी ने इस कार का नाम Kia EV9 इलेक्ट्रिक suv रखा है भारत में इस कार की टेस्टिंग भी शुरू हो सकती है पर कंपनी की और से अभी इसके लांच करने को लेकर कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं की गयी है आइये जानते इस इलेक्ट्रिक कार में बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –10TH Class Paper : बच्चों को यह ट्रिक दिलायेंगी विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक, देखे तरीका

Kia EV9 के फीचर्स

यदि बात करे Kia EV9 के फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक वायरलेस फ़ोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट, फिंगरप्रिंट पहचान और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है और साउंड सिस्टम की बात करे तो 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम मिलता है और कम्फर्ट की बात करे तो Kia की इस इलेक्ट्रिक कार में हीटेड और वेंटिलेटेड सीटर्स भी हैं.

Kia EV9 बैटरी और रेंज

यदि बात करे Kia EV9 में सिंगल मोटर और डबल मोटर सेटअप के साथ साथ 76.1kWh बैटरी और 99.8kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है. सिंगल-मोटर सेटअप 215bhp और डुअल-मोटर सेटअप 379bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट देता है. और बात करे रेंज की तो छोटी बैटरी पैक 358 km तक की रेंज देता है और बड़ा बैटरी पैक 450 km तक की रेंज देता है फ़ास्ट चार्जर के इस्तेमाल से यह कार 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है | साथ ही Kia की इस इलेक्ट्रिक suv में फिक्स्ड और पोर्टेबल चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलते है |

Kia EV9 कीमत

यदि बात करे Kia EV9 की कीमत की तो इस कार की कीमत 80 लाख तक हो सकती है पर कम्पनी द्वारा कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं हुई है |

Leave a Comment