IPL 2024: Delhi Capitals की बल्ले बल्ले कर देगा ये धाकड़ बल्लेबाज़, 29 गेंदों में ठोक चुका है शतक

IPL 2024: आईपीएल 2024 कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगा IPL भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है लोगो द्वारा आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है | इस आईपीएल Delhi Capitals की बल्ले बल्ले हो सकती है क्यों की इस बार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह पर दिल्ली की टीम में एक विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री हुई है। इस बल्लेबाज़ के नाम 29 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है | इस धाकड़ बल्लेबाज़ का नाम जेक फ्रेजर-मैकगर्क है जो घरेलु क्रिकेट में विस्पोट मचा चूका है |

ये भी पढ़िए –Creta को चकनाचूर कर देगी Maruti Grand Vitara, लाजवाब फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में मचा रही भौकाल

गेंदबाजों के लिए काल साबित होंगे जेक फ्रेजर

Delhi Capitals ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर को अपनी टीम में शामिल किया है जेक फ्रेजर अपनी बल्लेबाज़ी का दम घरेलु लीग में दिखा चुके है यदि वह ऐसी ही बल्लेबाज़ी आईपीएल में करते नजर आएंगे तो निच्छित ही गेंदबाजों के लिए काल साबित होंगे दिल्ली ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को सिर्फ 50 लाख की रकम खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है। 

मात्र 29 गेंद में जड़ चुके है शतक

जेक फ्रेजर ने घरेलु क्रिकेट में 29 गेंद पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | फ्रेजर ने इस शतकीय पारी के साथ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था।फ्रेजर ने अब तक घरेलु क्रिकेट में 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 550 रन जड़ चुके हैं और टी-20 क्रिकेट की बात करे तो 37 मुकाबलों में युवा बल्लेबाज ने 133 के स्ट्राइक रेट से 645 रन ठोके हैं।

ये भी पढ़िए –गाय की ये नस्ल पशुपालको को बना देंगी लखपति प्रतिदिन देती है 40 लीटर तक दूध जाने गाय कि इस नस्ल के बारे में

जेक फ्रेजर का इंटरनेशनल डेब्यू हाल ही में हुआ

जेक फ्रेजर ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल में डेब्यू किया है वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में फ्रेजर को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिला था। इस दौरान कंगारू टीम की ओर से खेले 2 वनडे मैचों में फ्रेजर ने 51 रन बनाए।

Leave a Comment