Hyundai Venue को घाट-घाट का पानी पीला देंगी Toyota Raize की नई कार,धाकड़ फीचर्स के साथ जानिए जहरीले लुक के बारे में ,

Hyundai Venue को घाट-घाट का पानी पीला देंगी Toyota Raize की नई कार,धाकड़ फीचर्स के साथ जानिए जहरीले लुक के बारे में। टोयोटा की कम्पनी ने एक बार फिर अपनी नई कार Toyota Raize को तैयार किया है। जो देखने में बहुत ही स्टाइलिश और लक्जरी है ,जो आपके फैमिली के लिए बहुत ही शानदार और आरामदायक है। इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है, आइये जानते है इस नई कार के बारे में विस्तार से ,

Toyota Raize 2024 में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Toyota Raize की इस नई कार में आपको धाकड़ और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। जिसमे-

  • 9-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
  • स्मार्ट पार्किंग असिस्ट
  • पुश-बटन स्टार्ट
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स
  • एलॉय व्हील्स
  • रूफ रेल्स

ये भी पढ़िए –TVS के तोते उड़ा देंगी Yamaha Fascino 125 की नई प्रीमियम लुक वाली स्कूटर,दमदार फीचर्स के साथ जानिए कीमत

Toyota Raize 2024 का झन्नाट इंजन

Toyota Raize 2024 की कार के झन्नाट और पॉवरफुल इंजन के बारे में बात करे तो इसमें आपको 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है, जो 98 हॉर्सपावर और 140 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसके दमदार माइलेज की बात करे तो इस कार में आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

Toyota Raize 2024 का स्टाइलिश लुक

टोयोटा की इस नई कार के स्टाइलिश और लक्जरी लुक के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको शार्प लाइन्स, बोल्ड फ्रंट ग्रिल और स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं। अन्य प्रमुख फीचर्स में रूफ रेल्स, एलॉय व्हील्स और डिसटिंक्टिव रियर स्पॉइलर शामिल हैं।और साथ ही ये कार लगभग 3995mm लंबी, 1695mm चौड़ी और 1620mm ऊँची होगी ,और एक बड़ा सा ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया गया है।

ये भी पढ़िए –KTM की हवा निकल देंगी Bajaj Pulsar RS 200 की नई कटाप लुक वाली बाइक,स्मार्ट फीचर्स के साथ जानिए पॉवरफुल इंजन

Toyota Raize 2024 की कीमत जानिए

आपको बता दे कि अभी तक टोयोटा की तरफ से इस नई गाड़ी के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में चल रही खबरों के अनुसार Toyota Raize New Car 2024 की संभावित कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। और लॉन्च होते ही मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी कारों से होगा।

Leave a Comment