Creta की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की नई Alcazar, शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के देखे कीमत

Creta की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की नई Alcazar, शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के देखे कीमत। भारतीय मार्केट में आज कल एक से एक कार कम्पनी अपनी शानदार कार को लांच कर रही है जिनमे से एक कम्पनी है Hyundai जो अपनी नई शानदार गाड़ियों के चलते काफी चर्चे में रहती है। आज हम बात करेंगे Hyundai की नई Alcazar के बारे में आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी।

Hyundai Alcazar New Look

Hyundai Alcazar के नए लुक की यदि बात की जाये तो आपको डिजाइन के तौर  पर इसमें कई बदलाव किए गए है, Hyundai Alcazar एक नए फ्रंट ग्रिल डिजाइन से लैस है जो इस 6- और 7-सीटर SUV के लुक को बढ़ाती है। इसके अलावा इसे’ALCAZAR’ के साथ एक नया पडल लैंप लोगो भी मिलता है।

यह भी पढ़े – Metar Era की नींद उड़ा देंगी Komaki Ranger की नई इलेक्ट्रिक बाइक,तगड़ी बैटरी के साथ देखे स्मार्ट फीचर्स

Hyundai Alcazar Strong Features

Hyundai Alcazar के नए दमदार फीचर्स की बात की जाये तो आपको इस शानदार  ब्रांड-नई SUV 6 एयरबैग और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, VSM, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, TPMS, 360-डिग्री कैमरा मिलता है। इसमें सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ये चार अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन – प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) में आती है।

Hyundai Alcazar Powerfull Engine

Hyundai Alcazar `के शक्तिशाली इंजन की बात की जाये तो आपको इस धासु कार में नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 160 पीएस की पीक पावर और 1,500 आरपीएम से 3,500 आरपीएम के बीच 253 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही Alcazar RDE बेस 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन  के साथ उपलब्ध है। यह 4,000 आरपीएम पर 116 पीएस की पीक पावर और 1,500 आरपीएम और 2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का टार्क जनरेट करती है।

यह भी पढ़े – Hundai और Tata जैसी नामचीन कंपनियों को पछाड़ देगी Mahindra की नई Electric Thar,जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में देखे

Hyundai Alcazar Price 

मित्रो बात करे इस धासु कार के कीमत की तो इस Hyundai ने इस एसयूवी को 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 16.74 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। ये गाड़ी कम कीमत में मार्केट में मचा रही तबाही। 

Leave a Comment