Yamaha MT की बत्ती गुल कर देगी Honda की स्टाइलिश बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स

Yamaha MT की बत्ती गुल कर देगी Honda की स्टाइलिश बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स युवाओ को काफी पसंद आ रही है Honda Hornet 2.0 इस बाइक में कई स्टैण्डर्ड फीचर्स मिलते है यह बाइक 184cc सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साथ ही इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर दी गयी है आइये जानते है Honda Hornet 2.0 के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –Toyota की Mini Innova ने Maruti Ertiga के किये अंजर पंजर ढीले, किलर लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स

Honda Hornet 2.0 फीचर्स में भी है लाजवाब

Honda Hornet 2.0 में फीचर्स की बात करे तो स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारी को आसानी से देखने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।और स्टाइलिश होने के साथ-साथ रात के समय बेहतर रौशनी के लिए एलईडी हेडलाइट दी गई है। सेफ्टी फीचर्स की बात आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं। साथ ही सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है, जो आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान टायरों को लॉक होने से रोकता है।

Honda Hornet 2.0 में मिलते है शानदार कलर ऑप्शन

Honda Hornet 2.0 5 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है:

  • मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक – OBD2
  • मैट मार्वल ब्लू मेटालिक – OBD2
  • मैट सांगरिया रेड मेटालिक – OBD 2
  • पर्ल इग्नियस ब्लैक – OBD 2
  • रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज

Honda Hornet 2.0 इंजन के बारे में

बात करे Honda Hornet 2.0 के इंजन के बारे में तो इस बाइक में 184.40 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 ओबीडी2-अनुरूप पीजीएम-एफआई इंजन 12.70 किलोवाट की पावर और 15.9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। 

ये भी पढ़िए –Tata Sumo का कंटाप लुक देख Bolero भी करेंगी मोय मोय, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे स्टैंडर्ड फीचर्स

जानिए Honda Hornet 2.0 की कीमत

Honda Hornet 2.0 की शुरुआती कीमत ₹ 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप वैरिएंट के लिए ₹ 1.40 लाख तक जा सकती है

Leave a Comment