घर बैठे Pan Card में कराए अपना नाम अपडेट, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

Pan Card हर भारतीय के लिए एक जरुरी दस्तावेज है कई बार इसे बनाने में गलत नाम प्रिंट हो जाता है पर अब घबराने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि अब घर बैठे ही आप Pan Card में नाम अपडेट करा सकते है आइये जानते है इस ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में

ये भी पढ़िए –स्पोर्टी लुक में कहर बरसाएगी Hero की दमदार बाइक, शानदार वैरियंट और लाजवाब फीचर्स के साथ जानिए कीमत

जानिए कैसे करे ऑनलाइन Pan Card पर अपना नाम अपडेट

  • सबसे पहले हमे Income Tax की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे
  • Pan card सर्विस के तहत Request for PAN Card Reprint/Correction/Change of Address पर क्लिक करे
  • Apply Online पर क्लिक कर अपना Pan card नंबर, जन्मतिथि, जेंडर डाले
  • I am not a Robot चेकबॉक्स पर क्लिक कर सबमिट करे
  • आपको नया पेज दिखाई देगा और अपने नाम सुधार के लिए आवश्यक जानकारी भरना होगा

Your Current नाम जो गलत है |

फिर Your Correct नाम जो सुधार करके डालना है आपको इसके बाद आपको जानकारी चेक कर सबमिट पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा और 15 दिनके भीतर आपके नाम अपडेट हो जाएगा और स्वीकृत होते ही एक नया अपडेट PanCard मिलेगा

Leave a Comment