गेहूं की कटाई के लिए बेहद फायदेमंद है ये मशीने, हर महीने में होगी लाखो की कमाई

रबी की फसल की कटाई शुरू हो गयी है ऐसे में आइये हम जानते है किसानो के लिए उपयोग में आने वाली इन मशीनो के बारे में कृषि के कार्यो में आये दिन कई उपकरणों का आविष्कार होते रहता है बुआई से लेकर कटाई तक कई यंत्र मार्केट में आने से किसानो के लिए खेती आसान हो गयी है आपको बता दे की अब गेहूं की कटाई शुरू होने वाली है तो आइये जानते है गेहूं की कटाई में आने वाली मशीनों के बारे में

ये भी पढ़िए –Virat Kohli Son : Virat Kohli और Anushka के घर फिर गुंजी किलकारी, यह है बेटे का नाम

वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन के बारे में

वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन किसानो के लिए गेहूं कटाई में बेहद फायदेमंद मशीन है ये मशीन एक घण्टे में 0.21 एकड़ गेहूं की कटाई कर सकती है |

रीपर बाइंडर मशीन

रीपर बाइंडर मशीन द्वारा गेहूं की कटाई के साथ साथ उसके बंडल बांधने का भी काम किया जाता है ये मशीन प्रति घंटा 0.40 हेक्टर गेहूं की कटाई कर सकती है| यदि बात करे इस मशीन की कीमत के बारे में तो 2,52,000 रुपए है और सरकार इस पर 50% अनुदान भी देती है ताकि देश के सारे किसान इस रीपर मशीन का लाभ कम दामों में उठा सकें।

गेहूं की कटाई के लिए बेहद फायदेमंद है ये मशीने, हर महीने में होगी लाखो की कमाई

ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर मशीन

ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर गेहूं को कटाई कर एक लाइन में बिछा देती है ये मशीन एक घंटे में 0 .40 एकड़ गेहूं की कटाई करती है |

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन में लगे कटर की द्वारा गेहूं की बारीक़ कटाई की जाती है जिससे फसल के नुकसान होने का डर नहीं रहता है साथ ही ये मशीन गेहूं से कंकड़ को अलग करने में भी बेहद मददगार है | इस मशीन की कीमत भारत में हार्वेस्टर की कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरू होकर 26.70 लाख रुपये तक है।

Leave a Comment