Raider को आड़े हाथ लेगी Honda की सुपर बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत

Raider को आड़े हाथ लेगी Honda की सुपर बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखे कीमत। भारतीय बाज़ारो में बाइक निर्माता कम्पनिया अपनी बाइक को काफी शानदार और स्पोर्टी लुक में लॉन्च कर रही है, Honda Motors ने भी मार्केट में अपनी एक नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसका नाम Honda SP 125 है. जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। जिसमे कंपनी के मुताबिक 65kmpl माइलेज देखने को मिल जाता है. साथ ही यह बाइक यह नये बीएस6 फेज2 इंजन के साथ आती है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।

New Honda SP 125 Bike का कंटाप लुक

Honda SP125 2023 के कंटाप लुक की बात करे तो Honda SP125 बाइक में आपको पुराना ही लुक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है। Honda SP125 बाइक के शानदार लुक देता है।

यह भी पढ़े- अपनी चालक नजरों से ढूंढ निकाले कुत्तो के भीड़ में छुपा घोड़ा, 10 सेकंड में कर दे इसको हल

New Honda SP 125 Bike क्वालिटी फीचर्स

Honda SP 125 बाइक में आपको क्वालिटी फीचर्स देखने को मिलेंगे होंडा SP125 बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जो स्पोर्टी है और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

New Honda SP 125 Bike दमदार इंजन

Honda SP125 बाइक के दमदार इंजन की बात की जाये तो आपको 10.7 BHP पावर वाला इंजन दिया जाता है जो 7,500 RPM पर 10.7bhp की शक्ति और 10,600 RPM पर 10.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। जो इस बाइक को और भी दमदार बना देता है. Honda SP125 के माइलेज की बात करें तो होंडा SP125 बाइक 60-65 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़े- Creta की पुंगी बजा देगा Nissan का लक्ज़री लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेगे प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

New Honda SP 125 Bike का प्राइस

New Honda SP125 के प्राइस की जानकारी दे तो भारत में 3 वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपये एक्स-शोरूम है। देखा जाये तो अन्य महंगी बाइक के तुलना में यह बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Leave a Comment