कॉलेज युवा की पहली पसंद बनी Bajaj Pulsar NS125, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Apache की उड़ाएगी धज्जिया

Bajaj Pulsar NS125 को मार्केट में बेहद स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया था जिसे युवाओ द्वारा काफी पसंद किया गया Bajaj Pulsar NS125 को 125 से ज्यादा कीमत पर कंपनी में लॉच किया है लेकिन कंपनी ने इस बाइक में ABS फीचर्स नहीं दिया गया है आइये जानते है Bajaj Pulsar NS125 के बारे में

ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने आ रही है KTM की नई बाइक ,दमदार इंजन और डेसिंग लुक के साथ जानिए कीमत

Bajaj Pulsar NS125 के लुक के बारे में

यदि बात करे Bajaj Pulsar NS125 के लुक के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक में बेहद स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में पेश किया है यदि बात करे इस बाइक के साइड में टैंक को बढ़ाया गया है और इसमें स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के रियर में सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। इस बाइक को युवाओ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है

Bajaj Pulsar NS125 इंजन

Bajaj Pulsar NS125 के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 125 cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i  इंजन दिया गया है यह इंजन 12 PS का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है इस बाइक के इंजन को पहले से ज्यादा पावरफुल दिया गया है |

Bajaj Pulsar NS125 कलर

कंपनी ने इस बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जो फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और पीवटर ग्रे है |

Bajaj Pulsar NS125 कीमत के बारे में

यदि बात करे Bajaj Pulsar NS125 की कीमत के बारे तो इस बाइक को एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये रखी है।

Leave a Comment