Bullet और Jawa का धिंगाना मचा देंगा Honda CB350 का कर्रा लुक, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

Bullet और Jawa का धिंगाना मचा देंगा Honda CB350 का कर्रा लुक, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत। देश के दोपहिया वाहन बाजार में सालों से राज करने वाली Honda कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई गाड़ियों को बाजार में पेश कर रही है, ऐसे में कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए पुराने ज़माने की सबसे लोकप्रिय Honda CB350 को नए अपडेट के साथ पेश किया है, जो इन दिनों मार्केट में धमाल मचा रही है, तो आइये जानते है इसके दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में…

Honda CB350 New Look

Honda CB350 के नए लुक की यदि बात की जाये तो Honda CB350 Bike को कम्पनी ने काफी अट्रैक्टिव लुक और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ पेश किया है, जिसमे आपको मस्कुलर गैसोलीन टैंक, LED हेडलैंप, LED विंकर्स, LED टेल-लैंप, के साथ और भी लाजवाब बनाने के लिए लंबे स्टील फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए स्टील कवर, स्प्लिट सीट्स के साथ पेश किया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगते है।

यह भी पढ़े – Tata की हेकड़ी निकाल देंगी Mahindra की नई Bolero, शानदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत

Honda CB350 New Color Option

Honda CB350 Bike कम्पनी ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट्स – CB350 DLX और CB350 DLX Pro में पेश किया है, वही अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो यह मेटल और मैट शेड्स के ऑप्शन के साथ पांच रंगो में देखने को मिल रही है, जो की प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन जैसे रंग विकल्प में पेश किया गया है।

Honda CB350 Powerfull Engine

Honda CB350 के तगड़े इंजन की बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस बाइक को बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसके साथ ही । जो की 5,500rpm पर 20.7hp की अधिकतम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4Nm का अधिकतम टॉर्कउत्पन्न करता है. इसके साथ ही आपको इसमें आपको 5-वेग गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया है, इसमें स्लिपर क्लच के साथ तैयार है।

Honda CB350 Advance Features

Honda CB350 के दमदार फीचर्स की यदि बात की जाये तो  कम्पनी ने अपने बाइक को बेहतर बनाते के लिए बेहतरीन सपोर्ट और स्लिपर स्नैच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) डिवाइस जो ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है, इसके साथ ही आपको इसमें स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ डिजिटल-एनालॉग डिवाइस क्लस्टर, इमरजेंसी रोकथाम संकेतक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन के साथ आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आपको इस नई CB350 बाइक में डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS ब्रेकिंग दिया गया है।

यह भी पढ़े – 32 kmpl के चकाचक माइलेज के साथ Punch के होश उड़ा देगा Maruti का छोटा डॉन, देखे कीमत और फीचर्स

Honda CB350 price

कम्पनी ने अपनी इस डैशिंग लुक बाइक को 2 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत में पेश किया है, जो की इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.18 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत तक जाती है। यह मोटरमोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 का मुकाबला करेगी।

Leave a Comment