बजट के बाद अब इतने रूपये मिलेंगे Pradhanmantri Samman Nidhi में किसानों को, पढ़े खबर

Pradhanmantri Samman Nidhi : केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को साल के 6000 रूपये दिए जाते है। यह पैसे किसानों के खाते में किस्तों के रूप में दिए जाते है। सरकार ने 2024 का अपना बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश किया। किसानों को उम्मीद थी की इस बजट में सम्मान निधि को बढ़ाया जायेंगा। अभी सरकार 2000 रूपये तीन किस्तों के रूप में देती है।

यह भी पढ़िए – कॉलेज के लड़को को अपना दीवाना बनाने आ गई Hero Karizma नए डैशिंग लुक में, दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स

बजट के बाद अब इतने रूपये मिलेंगे Pradhanmantri Samman Nidhi में किसानों को, पढ़े खबर

किसानों को थी इस बजट से उम्मीद

किसान भाइयों को सरकार से इस बजट में काफी उम्मीद थी की उनके लिए इस बजट में कुछ आ सकता है। इसके साथ ही उम्मीद थी की सरकार इस बजट में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पैसे भी बड़ा सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ किसान भाई को अब बजट के बाद भी उतने ही रूपये मिलने वाले है जितने उन्हें पहले मिलते थे। इस योजना में सरकार ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

किसान भाई को नैनो DAP पर जोर देने के लिए कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान भाई को नैनो DAP पर जोर देने के लिए कहा गया है। आपको नैनो DAP की पूरी जानकारी दे तो नैनो DAP का पूरा नाम नैनो डाई-अमोनियम फॉस्फेट है. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) इसे विकसित कर रहा है. यह एक नौनो टेक्नोलॉजी आधारित कृषि उर्वरक है. पारंपरिक बोरे वाली दानेदार खाद में 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 46 प्रतिशत फास्फोरस होती थी, इसकी तुलना में नैनो डीएपी में 8% नाइट्रोजन और 16% फास्फोरस की मात्रा रहेगी. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है।

यह भी पढ़िए – बजट में PM Awas Yojana को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, 2 करोड़ लोगों के बनेंगे नए घर, इन दस्तावेज की होंगी जरूरत

बजट के बाद अब इतने रूपये मिलेंगे Pradhanmantri Samman Nidhi में किसानों को, पढ़े खबर

किसान की आय वृद्धि के लिए किये जायेंगे काम

वही किसान की आय बढ़ाने को लेकर सरकार ने प्रयास करने के लिए खा गया है। कृषि के लिए मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस. सरसों, मूंगफली की खेती के लिए सरकार और बढ़ावा देगी मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा। जिससे किसान की आय में आपको वृद्धि देखने मिल सकती है।

Leave a Comment