भूसा बनाने की यह मशीन बना देंगी लखपति, सरकार भी दे रही है सब्सिडी, देखे कीमत

भूसा बनाने की यह मशीन बना देंगी लखपति, सरकार भी दे रही है सब्सिडी। सरकार द्वारा किसान भाई के लिए कई लाभकारी योजना चलाई जा रही है। सरकार द्वारा किसान भाई को कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी दे रही है। कई ऐसे कृषि यंत्र है जिस पर किसान भाई को 50% सब्सिडी दी जाती है। जिससे किसान भाई को कम कीमत में ही सारे यंत्र मिल जाते है। सरकार भूसा बनाने की मशीन पर भी सब्सिडी देती है।

यह भी पढ़िए – Mukesh Ambani के पास है ये लग्जरी कारो का काफिला

यह कहते है भूसा बनाने की मशीन को

भूसा बनाने की मशीन को वैसे स्ट्रॉ रीपर कहते है। इस मशीन का उपयोग भूसा बनाने के लिए किया जाता है। आज बहुत से किसान भाई इस मशीन का उपयोग करते है। किसान भाई इस मशीन से भूसा बनाकर बेच रहे है। आज भूसे की भी मार्केट में अच्छी कीमत है। भूसे से आप खाद भी बना सकते है।

सरकार दे रही है इस मशीन पर सब्सिडी

राज्य सरकार द्वारा इस मशीन पर सब्सिडी दे रही है। जिससे किसान भाई कम कीमत में इस मशीन को अपना बना सकते है। सरकार द्वारा इस मशीन पर 40% सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी किसानों को मशीन की कीमत के हिसाब से दी जाएगी। इस मशीन पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होंगा। जैसे ही आप आवेदन कर देंगे आपको लाटरी के माध्यम से इस योजना का लाभ मिलेंगा। लाटरी में आपका नाम मिलेंगा।

यह भी पढ़िए – Punch के स्क्रू ढीले कर देंगी Maruti की नई Swift, झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत

यह कीमत है भूसा बनाने की मशीन की

आपको मार्केट में बहुत सी भूसा बनाने की मशीन देखने मिल जायेंगी। जिनकी कीमत अलग अलग है। मार्केट में इस मशीन की कीमत आपको 3 लाख के आस पास से शुरू होती है। सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। मशीन की कीमत इसलिए बढ़ती है की क्योंकि इन मशीन में बहुत से फीचर्स जुड़े होते है।

Leave a Comment