Bajaj Pulsar का सूपड़ा साफ़ करने आ गई है स्पोर्टी लुक में TVS Raider, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते है दनदनाते फीचर्स

Bajaj Pulsar का सूपड़ा साफ़ करने आ गई है स्पोर्टी लुक में TVS Raider, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलते है दनदनाते फीचर्स। TVS ने कुछ समय पहले मार्केट में अपनी नई शानदार सस्ती स्पोर्टी बाइक TVS Raider को पेश किया था। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही कई शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है। TVS Raider का लुक भी आज युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस बाइक की मार्केट में भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। कम कीमत में इतने फीचर्स आपको शायद ही किसी बाइक में देखने मिलेंगे। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में जानकारी

यह भी पढ़िए – मात्र 1.47 lakh रूपये की कीमत में ख़रीदे ये Ola Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पे मिलती है 190 Km की रेंज, देखे शानदार फीचर्स

TVS Raider का शक्तिशाली इंजन

TVS Raider के इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको शक्तिशाली इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में आपको 124cc का सिंगल सिलिंडर दिया गया है। यह बाइक इस इंजन से 11.4hp की पॉवर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयर के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है।

TVS Raider के फीचर्स भी है लाजवाब

TVS Raider के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इन शानदार फीचर्स को देख आप भी इस बाइक के दीवाने बन जायेंगे। इस बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर LED DRL लाइट, कॉल और SMS अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल टाइम माइलेज, टॉप स्पीड जैसे कई नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – पापा की परियों के दिल में अपना कज्बा जमाने आ रहा है नए अवतार में Honda Activa 7G, धाकड़ इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

TVS Raider की कीमत

TVS Raider की कीमत की बात करे तो इस बाइक में तीन वेरिएंट देखने मिलते है जिसकी कीमत सब की अलग अलग है।

  • सिंगल सीट
  • स्पिलिट सीट
  • SX

इसमे सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत लगभग 93 हजार के आस पास है और स्पिलिट सीट की कीमत 94 हजार और SX वेरिएंट की कीमत 1 लाख रूपये के आस पास है। आप खरीदने से पहले अपने नजदीकी शोरूम से जानकारी जरुरु ले ले। सभी जगह की कीमत अलग अलग होती है। इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar से देखने मिलता है।

Leave a Comment